21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के शिकायती पत्र को मुखिया व एक अभिभावक ने बताया फर्जी

बच्चों के शिकायती पत्र को मुखिया व एक अभिभावक ने बताया फर्जी

कांडी. कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत जमा दो उच्च विद्यालय में शिक्षकों के बीच तनाव बढ़ रहा है. यह विद्यालय अब विद्या के मंदिर की बजाय एक विवादित अखाड़ा बनता जा रहा है. हाल ही में इस विद्यालय से जुड़ा एक नया मामला चर्चा का केंद्र बन गया है. इसमें चार मार्च को विद्यालय के बच्चों द्वारा लिखी गयी शिकायत पत्र के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने चार शिक्षकों के खिलाफ स्पष्टीकरण का आदेश जारी किया था. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है. कांडी मुखिया विजय राम और अभिभावक जितेंद्र कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक आवेदन भेजा है. इसमें मुखिया विजय राम ने आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा अधिकारी के पास जितने बच्चों के नाम से शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की गयी है, वे सभी फर्जी हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि उनके दो पुत्रियों रूपा और रागिनी के नाम भी इस शिकायत में शामिल हैं, लेकिन बच्चों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और न ही उन्होंने हस्ताक्षर किये हैं. कांडी मुखिया विजय राम ने आरोप लगाया कि इससे पहले विद्यालय की एक ईमानदार शिक्षिका विद्यानि बखला को भी साजिश के तहत एसीबी द्वारा पकड़वा कर बदनाम किया गया था. अब उसी तरह से कुछ शिक्षकों को बदनाम किया जा रहा है, जो विद्यालय की शान हैं और जिनकी मेहनत से विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बनी हुइ है. विजय राम ने जिला शिक्षा अधिकारी से यह भी मांग की है कि एक मार्च 2025 को डीइओ गढ़वा को बच्चों के द्वारा दिए गये आवेदन के आलोक में निष्पक्ष जांच कर संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें