गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के नौ लोग घायल हो गये. घायलों में रामेश्वर साव का पुत्र दिनेश प्रसाद गुप्ता, केशवर साव की पत्नी दुलारी देवी, संजय गुप्ता के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर भोला पासवान, रविंद्र पासवान, बिफन पासवान, संजीत पासवान व सुनील कुमार शामिल हैं. सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल मे भर्ती किया गया है. केशवर साव ने बताया कि वह अपनी जमीन पर मकान बनवा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के मोती लाल साव उसे अपनी जमीन बताकर काम नहीं करवाने दे रहे थे. केश्वर साव ने जब इसका विरोध किया, तो मोती लाल साव, प्रवेश साव, हरि साव, संजय साव, कईल साव, सेवत साव व सरस्वती देवी ने निर्माण कार्य कर रहे मजदूर सहित उक्त लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है