22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

क्रशर प्लांट एवं सीमेंट फैक्ट्री के नाम पर लोगों को ठगा गया

क्रशर प्लांट एवं सीमेंट फैक्ट्री के नाम पर लोगों को ठगा गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

हरिहरपुर. भाजपा मंडल कार्यालय में रविवार को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें कहा गया कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चुनाव में झूठे वादे करके युवाओं, महिलाओं व किसानों को ठगा गया है. सत्ता हासिल करने के बाद अपने सभी वादों से सरकार मुकर गयी है. नेताओं ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की मुख्य समस्या रोजी-रोटी से जुड़ी है. इसमें उद्योग-धंधे लगाकर युवाओं को रोजगार मुहैया कराना सबसे जरूरी है, ताकि पलायन रुक सके. इसके लिए सरकार ने एशिया के सबसे बड़े क्रशर प्लांट को फिर से चालू करने तथा भवनाथपुर में पावर प्लांट लगा कर रोजगार देने का वादा चुनाव के समय किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री सहित क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव ने इन मांगो को दरकिनार कर दिया. इससे न तो पलायन रुका है और न ही बंद पड़े एशिया का सबसे बड़ा क्रेशर प्लांट खोला गया. इस वजह से जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के सनातनियों की आस्था का केंद्र श्री वंशीधर महोत्सव को व्यक्तिगत महोत्सव बनाया गया. जिस तरह महोत्सव के नाम पर अश्लील गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ, उससे सनातनियों में काफी रोष है. भाजपा कार्यकर्ता इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे. निकम्मी झारखंड सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उपस्थित नेतागण : प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे, मंडल अध्यक्ष बिनोद बिहारी दुबे, मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे, महामंत्री संतोष सिंह, निर्मल विश्वकर्मा, भाजपा नेता बिनोद प्रसाद, ईश्वरी मेहता, दामोदर मेहता, लक्ष्मण मेहता व अरुण दुबे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel