27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत बाहर रहते, तो झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुलता : कल्पना सोरेन

हेमंत बाहर रहते, तो झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुलता : कल्पना सोरेन

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने शनिवार को इंडिया गठबंधन की पलामू लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में चिनिया में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि केंद्र में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में जुमलेवाली सरकार नहीं चाहिए. जुमलेवाली सरकार को इस चुनाव में करारा जवाब देना है. जवाब देने का समय आ गया है. क्योंकि केंद्र सरकार ने आपकी आकांक्षाओं को खत्म कर दिया है. झारखंड का सपना अधूरा रह गया. कल्पना सोरेन ने कहा कि न तो यहां अच्छे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बने और न ही बेरोजगारी और पलायन खत्म हुआ. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि झारखंड के हिस्से का 1.36 लाख करोड़ रुपये नहीं मिला. केंद्र ने झारखंड का यह पैसा छिन लिया और भाजपा शासित दूसरे राज्यों में भेज दिया. यदि यह पैसा यहां आ जाता, तो विकास का कई काम होता. कल्पना सोरेन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार में पलामू और गढ़वा का विकास नहीं हुआ. यहां बिजली और पानी नहीं है. अब तक तीन चरणों के चुनावों में जनता ने विकास के मुद्दे को अहम मानते हुए महागठबंधन की सरकार बनाने का रुझान दिखाया है. उन्होंने कहा कि एनडीए 400 पार सीटें जीत कर संविधान को खत्म करना चाह रही है. लेकिन जनता अब जाग चुकी है. उन्होंने कहा कि जुमलाबंदी करके हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया. क्योंकि लोकसभा चुनाव होने वाला था. इस लोकसभा चुनाव में यदि हेमंत सोरेन बाहर रहते, तो झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुल पाता. उन्होंने कहा कि आम जनता के हित की सजा हेमंत सोरेन काट रहे हैं. इसलिए क्योंकि वह सर्वजन पेंशन, बच्चों को शिक्षा, लाडली योजना व फुले बाई सावित्री योजना जैसे अनेक काम कर रहे थे. कल्पना ने कहा कि भाजपा और मोदी को सबक सिखाने के लिए इंडिया महागठबंधन मिल कर चुनाव लड़ रहा है. इसलिए महागठबंधन की राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को भारी मतों से विजयी बनाना है और हेमंत सोरेन, राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करना है. सभा में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपना हक और अधिकार पाने के लिए ममता भुइयां को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील लोगों से की. उपस्थित लोग : सभा में राजद प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद खान, जिला 20 सूत्री अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, डॉ यासिन अंसारी, प्रमुख दीपमला, गुलाब सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, आप पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, सुषमा मेहता, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, मकबूल अहमद, सोनू कुमार यादव, अताउल्लाह अंसारी, सरीखा भुईयां, हीरामन सिंह, प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी, बंधु यादव, गंगेश्वर सिंह व संजय सिंह सहित गठबंधन दलों के अन्य कई नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें