गढ़वा. गढ़वा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर बनपुरवा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. यूपी नंबर की बाइक पर सवार युवक पिंटू कुमार (21 वर्ष), पिता सुरेंद्र कुमार गढवा शहर के सहिजना का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक से मेदिनीनगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक ब्रेकडाउन ट्रक से वह टकरा गया. स्थानीय लोगों के अनुसार यह ट्रक पिछले एक सप्ताह से वहां खड़ा था, जिससे दुर्घटना हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद उसी रास्ते से गुजर रहे लोगो ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. प्रशासन से कार्रवाई की मांग : ग्रामीणों ने सड़क किनारे लंबे समय से खड़े ट्रक को लेकर नाराजगी जतायी और प्रशासन से इसे तुरंत हटाने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह ट्रक समय रहते हटा दिया जाता, तो यह हादसा टल सकता था. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सड़क पर लावारिस हालत में खड़े वाहन को हटाने की कवायद शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है