खरौंधी.
बुधवार को खरौंधी में भाजपा मंडल इकाई की ओर से सुनील कुमार रौशन के दुकान पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंगलवार को अमरोरा में एक गार्डवाल का शिलान्यास करने के दौरान विधायक अनंत प्रताप देव बेतुका भाषण दे रहे थे. जबकि इस गार्डवाल की स्वीकृति अक्तूबर-2024 में पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने दिलायी थी. इस योजना का कल विधायक अनंत प्रताप देव ने शिलान्यास किया. लेकिन उन्होंने जनता को गुमराह करने का काम किया है. प्रेस वार्ता में कहा गया कि आरोप लगाया गया है कि पावर प्लांट और डोमनी बराज योजना को पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने रोकने का काम किया है. जबकि 2009 से लेकर 2025 तक प्रदेश में उनकी ही सरकार रही है. चाहे वह रघुवर दास की सरकार हो या हेमंत सोरेन की सरकार, उसके साथ अनंत प्रताप देव रहे हैं. आज वह स्वयं भवनाथपुर विधानसभा के विधायक है और प्रदेश में उनकी सरकार भी है. पावर प्लांट और डोमनी बराज योजना का कार्य क्यों नहीं करा पा रहे है. उन्होंने चुनाव में पावर प्लांट लगा कर विधानसभा क्षेत्र की जनता को रोजगार देकर पलायन रोकने का वादा किया था.उनका चुनावी वादा पूरा होता नहीं दिख रहा है. इसलिए उन्होंने अपनी नाकामी छुपाने के लिए सारा ठिकरा भानु प्रताप शाही पर फोड़ा है. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधी राम खेलावन पासवान,उपेंद्र दास, सुनील कुमार रोशन तथा पंकज कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है