18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा व विश्रामपुर में चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी

गढ़वा व विश्रामपुर में चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी

गढ़वा जिला के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डन में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा उपस्थित थे. इसमे गढ़वा व विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के कई लोगों ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता ग्रहण की. श्री रजा ने कहा कि आजाद समाज पार्टी गढ़वा व विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी. इसमे साफ-सुथरे छवि के प्रत्याशी को टिकट देकर बहुजन समाज की सेवा करने के लिए विधानसभा भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस समाज की जनसंख्या न्यूनतम है, वो मंत्री बनकर बैठे हैं और जिस समाज की जनसंख्या अधिकतम है, उन्हें शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा और अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांशीराम और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर टिकट का बंटवारा कर अपने प्रत्याशी को विधानसभा भेजा जायेगा. मौके पर प्रदेश महासचिव सिराज खान व प्रदेश संगठन सचिव नागमणी रजक ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन अनिल राम एवं धन्यवाद ज्ञापन भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ललित राम ने किया.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के नसीम साज़,नईम खान, जिब्रान आजाद, भीम आर्मी के प्रवीण कुमार, चंद्रभूषण कुमार, पंकज कुमार, सनोज कुमार, प्रवीण कुमार, राहुल रंजन, पंकज कुमार, सनोज कुमार, सबाज खान, सलमान खान, समीर खान, बेटू कुमार, चंद्रभूषण आजाद, नेयाज खान, मुजाहिद खान व बुचुन राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel