गढ़वा. विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद का सदस्य मनोनीत किया है. उनके मनोनयन की खबर मिलते ही गढ़वा जिला सहित पूरे क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सह गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भानु प्रताप शाही को लंबे समय से एक जमीनी और संघर्षशील नेता के रूप में जाना जाता है. वे युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं और सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखते रहे हैं. उनके राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनने को झारखंड के युवाओं और गढ़वा जिले के लिए गौरव का क्षण बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

