प्रतिनिधि, धुरकी धुरकी–सगमा मुख्य मार्ग पर सगमा गैस गोदाम के समीप मंगलवार रात एक टीपर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान धुरकी के खाला गांव के सरईदाहा टोला निवासी हजरत अंसारी के पुत्र तस्लीम अंसारी (18 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया व गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार टीपर ने धुरकी–सगमा मुख्य मार्ग पर नियंत्रण होकर पलट गया. हादसे में चालक तस्लीम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और श्री बंशीधर नगर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही धुरकी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. यहां पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टीपर वाहन को जब्त कर थाना परिसर में लगा दिया. थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों के द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. आवेदन मिलने पर अग्रिम करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

