श्री बंशीधर नगर. विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर सड़क निर्माण से सबंधित चार सूत्री मांग पत्र सौंपा है. नेताद्वय ने जनहित में प्राथमिकता के आधार पर पथ निर्माण का कार्य कराने का अनुरोध किया है. मांग पत्र में सोनेहारा मुख्य पथ से बुल्का अतियारी, बरहिया व सगमा बस्ती होते हुए बिलासपुर (यूपी) बॉर्डर तक 31 किलोमीटर लंबी सड़क, रमना मुख्य पथ से सिलीदाग गम्हरीया-बुल्का, गनियारी टांटीदिरी, मरचईया व शिवरी होते हुए धुरकी मेन रोड तक लगभग 23 किलोमीटर लंबी सड़क, डंडई और चिनिया (दो प्रखंडों) को जोड़ने वाले लवाही से पचौर होते हुये चिनिया तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क तथा नगर ऊंटारी प्रखंड अंतर्गत एनएच-75 के हेन्हो मोड़ से मर्चवार व सलसलादी दामर होते हुए रमना प्रखंड के ग्राम चनाकला मुख्य पथ तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की मांग की गयी है. भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव के अनुसार मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द इन सभी सड़कों का कार्य किया जायेगा. झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जहाँ भी सड़क व पुल का कार्य नहीं हुआ है वहाँ सड़क व पुल का निर्माण कार्य कराया जायेगा. इसके लिए स्थानीय विधायक के साथ वह माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्या से उन्हें अवगत करा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है