केतार.
केतार प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलाबार के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश्वर रजक की पत्नी मंजू देवी (58 वर्ष) की मौत शनिवार की सुबह हो गयी. वह पिछले दो वर्ष से कैंसर से पीड़ित थीं. राजेश्वर ने पत्नी का इलाज मुंबई में कराया. शुक्रवार को अपने रांची निवास स्थान से ही अपने बड़े पुत्र का विवाह किया. वहां बारात जाते समय ही शुक्रवार के शाम में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें रांची स्थित पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया. यहां सुबह बारात वापसी के समय उनकी मौत हो गयी. इधर यह खबर सुनते ही केतार प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी. शोक व्यक्त किया : मंजू के निधन पर बीपीएम रवि कुमार वैद्य, सीआरपी श्याम किशोर सिंह, शिक्षक संतोष कुमार, सुनील कुमार पांडेय, शिवनाथ राम, रामकुमार राम, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, दशरथ तिवारी व रविंद्र कुमार ने शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है