श्री बंशीधर नगर. एशियन साईकिलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मिलेनियम पब्लिक स्कूल का पूर्व छात्र आमिर रेयाज मलेशिया के लिए रवाना हुआ. वहां 21 से 27 फरवरी तक मलेशिया के नीलाइनिगिरी में आयोजित एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सीबीएसइ प्लस टू से मान्यता प्राप्त मिलिनियम पब्लिक स्कूल का पूर्व छात्र आमिर रेयाज साइकिलिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा. जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक मुमताज राही ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र एवं छात्राओं के लिए मिशन ओलंपिक के तहत विभिन्न खेल के प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. आज उसी का परिणाम है कि झारखंड का पिछड़ा जिला होने के बावजूद भी गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर का छात्र आज भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है. आमिर रेयाज के भारतीय टीम में चयन होने पर विद्यालय निदेशक मुमताज राही, चेयरपर्सन नूरजहाँ बेगम, प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी, नागेंद्र प्रसाद सिंह, असगर अली अंसारी, मनोज कुमार, रोहित राम ,प्रवेश राम, श्रीकांत प्रसाद श्रीवास्तव ,धीरज कुमार व जयप्रकाश सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है