श्रीबंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर भवनाथपुर रोड स्थित तुलसीदामर घाटी में टेंपो पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है. टेंपो भवनाथपुर से श्री बंशीधर नगर आ रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां रमना थाना क्षेत्र के सिलिदाग गांव निवासी 35 वर्षीय राकेश चंद्रवंशी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में रमना थाना क्षेत्र के सिलिदाग ग्राम निवासी विजय बैठा और उनकी पत्नी संगीता देवी, नीरज कुमार, केतार थाना क्षेत्र के ताली निवासी अजीत कुमार, केतार ग्राम निवासी भगवंती देवी, बक्शीपुर ग्राम निवासी बिशुनदेव राम और खरौंधी थाना क्षेत्र के कूपा ग्राम निवासी कैलाश भुइया के पुत्री गीता कुमारी शामिल हैं. घायलों ने बताया कि सभी लोग टेंपो से भवनाथपुर से श्री बंशीधर नगर आ रहे थे. तुलसीदामर घाटी स्थित टर्निंग पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. घायलों ने बताया कि चालक तेज गति से टेंपो चला रहा था. इसी कारण दुर्घटना हुई. घटना के बाद टेंपो चालक ने घायलों को निकाल कर टेंपो खड़ा कर भाग गया. घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है