18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ट्रक विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

एक ट्रक विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने राजस्थान से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार ले जाये जा रही एक ट्रक विदेशी शराब जब्त की है. जब्त शराब लगभग 45 लाख रुपये मूल्य की बतायी जा रही है. यह जानकारी रविवार को श्री बंशीधर नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि एसपी से शनिवार को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की ओर से अवैध विदेशी शराब लोड एक ट्रक नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे कला निमियाडीह स्थित एनएच-75 के किनारे रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर खड़ा है. एसपी के निर्देशानुसार हमारे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, पुअनि जितेंद्र कुमार, सुंदर सोरेन, रंजन कुमार साह, सअनि अनुज सिंह, संजय पासवान, आरक्षी कौशल द्विवेदी, सहायक आरक्षी प्रमोद चौधरी, अनिल कुमार राजा एवं सोनू यादव को शामिल किया गया था. यह टीम रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर पहुंची. वहां ढाबा के बाहर खड़े ट्रक (एमपी 65 जीए-1620) की जांच की गयी. इस दौरान चालक से ट्रक में लोड सामान के बारे में पूछताछ की गयी, तो चालक ने ट्रक पर प्लास्टिक स्क्रैप लोड होने की बात बतायी. एसडीपीओ ने बताया कि जांच के क्रम में दस्तावेज सही नहीं पाये जाने पर चालक के सामने ट्रक को खोला गया, तो ट्रक में धान की भूसी से भरा प्लास्टिक बोरा पाया गया. इसे हटाने पर उक्त ट्रक में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप पायी गयी. शराब की सभी बोतलों पर (फॉर सेल इन पंजाब ओनली) लिखा हुआ है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक ने बताया कि शराब को संगठित गिरोह के द्वारा जालंधर (पंजाब) से पटना (बिहार) में होली त्योहार के लिए सप्लाई किया जाना था. पुलिस और सेल टैक्स ऑफिसर से बचने के लिए गुरुजी नामक व्यक्ति फोन पर लोकेशन बताते चल रहा था. बाद में पुलिस उक्त ट्रक जब्त कर थाने ले आयी. साथ ही चालक खेता राम (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार चालक राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत सेड़वा थाना क्षेत्र के दीपला का रहने वाला है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ के साथ पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक भी मौजूद थे. जब्त शराब व अन्य चीजें जब्त चीजों में इंपीरियल ब्लू 750 एमएल 4080 पीस 340 कार्टून, इंपीरियल ब्लू 180 एमएम 11520 पीस 240 कार्टून, मैक डॉल नंबर-वन ओरिजनल ब्लेंडेड व्हिस्की 375 एमएल 2640 पीस 110 कार्टून, मैक डॉल नंबर-वन डीलक्स व्हिस्की ओरिजनल 375 एमएल 600 पीस 25 कार्टून, एक ट्रक एमपी 65 जीए 1620, प्लास्टिक स्क्रैप संबंधित फर्जी दस्तावेज, दो एंड्रॉयड मोबाइल, प्लास्टिक के 30 बोरे में भरी धान की भूसी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel