Advertisement
खाद का वितरण पारदर्शी होगा : रवीश चंद्रा
लैंपस व पैक्स के 62अध्यक्षों के बीच पॉश मशीन का वितरण गढ़वा : इफको कंपनी की ओर से मंगलवार को पॉश मशीन से खाद के वितरण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें लैंप्स व पैक्स के अध्यक्ष तथा अनुज्ञप्तिधारी खाद-बीज दुकानदारों के बीच पॉश मशीन का वितरण किया गया़ इफ्को कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर […]
लैंपस व पैक्स के 62अध्यक्षों के बीच पॉश मशीन का वितरण
गढ़वा : इफको कंपनी की ओर से मंगलवार को पॉश मशीन से खाद के वितरण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें लैंप्स व पैक्स के अध्यक्ष तथा अनुज्ञप्तिधारी खाद-बीज दुकानदारों के बीच पॉश मशीन का वितरण किया गया़ इफ्को कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर चंदन कुमार ने 62 लोगों के बीच मशीन का वितरण किया़
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के नये निर्देश के अनुसार अब पॉश मशीन के माध्यम से ही खाद किसानों को उपलब्ध कराये जायेंगे़ यह एक जून से पूरे भारत में लागू हो रहा है़ उन्होंने कहा कि खाद पर जो सब्सीडी मिलती थी, वह अब कंपनी को भुगतान किया जायेगा़
लेकिन खाद किसानों तक पहुंच रहा है या नहीं इसे पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने अब पॉश मशीन की व्यवस्था की है़ पॉश मशीन में आधार कार्ड, केसीसी या राशन कार्ड नंबर के आधार पर किसानों को खाद मिलेंगे़ इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रवीश चंद्रा ने कहा कि सरकार की ओर से खाद की बोरी पर जो अनुदान मिलता है, वह बिचौलिये नहीं लें, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है़ उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में सब्सिडी की राशि किसानों के खाते में भेजा जाना है़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में लैंप्स-पैक्स व अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों का मिलाकर 212 के बीच पॉश मशीन बांटी जानी है़ इसमें से 62 इफ्को कंपनी वितरित कर रही है़ वहीं शेष दूसरी कंपनियां उपलब्ध करायेंगी़ इस अवसर पर सहकारिता पदाधिकारी टी केरकेट्टा, सहायक निबंधक आत्म अभय टोप्पो सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement