10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरक्षा किसी भी संस्थान का महत्वपूर्ण अंग

ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेहला में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह संपन्न, संस्थान प्रमुख ने कहा समारोह में विभिन्न विभागों ने स्टॉल भी लगाये थे. गढ़वा : रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज में शुक्रवार की देर शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया़ इस मौके पर विभिन्न विभागों ने सुरक्षा से संबंधित स्टॉल लगाया था़ इसमें तीन स्टॉलों को […]

ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेहला में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह संपन्न, संस्थान प्रमुख ने कहा

समारोह में विभिन्न विभागों ने स्टॉल भी लगाये थे.
गढ़वा : रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज में शुक्रवार की देर शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया़ इस मौके पर विभिन्न विभागों ने सुरक्षा से संबंधित स्टॉल लगाया था़ इसमें तीन स्टॉलों को सुरक्षा को लेकर लगाये गये बेहतर बेहतर स्टॉल के लिये पुरस्कृत किया गया़
इस अवसर पर संस्थान प्रमुख विवेक भिड़े ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संस्थान के लिए सुरक्षा व संरक्षा बहुत ही प्रमुख भाग है़ देश में प्रत्येक वर्ष लगभग 25 हजार लोग आग व उससे संबंधित वजहों से मारे जाते है़ं उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 42 महिलाएं व 21 पुरुष इस तरह के आपदाओं के शिकार होते है़ं इसलिए उत्पादक प्रतिष्ठानों व भवनों में आग से सुरक्षा के मानक स्थापित किये गये हैं और इसे अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित भी कराया जाता है़
श्री भिड़े ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 14 अप्रैल 1944 में मुंबई डाक यार्ड में लगी आग को बुझाने में शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों की याद में मनाया जाता है़ उसके उपरांत वर्ष 1971 में एक रेगुलेशन पास करके 14 से 21 अप्रैल तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह घोषित किया गया़ उन्होंने विभिन्न कहा कि जिसे तरह से अग्नि सुरक्षा सपताह का आयोजन करके आग से बचाव तथा आग लगने पर बुझाने का हुनर सिखाया है, उसे ध्यान में रखा जाये, तो जान-माल के नुकसान से बचा जा सकता है़ उन्होंने कहा कि स्टॉल को बनाने में संबंधित प्रतिभागियों का मेहनत काबिले तारीफ है़ मौके पर अग्नि सुरक्षा से संबंधित लगाये गये स्टॉल में मेकेनिकल विभाग, फायर एंड सिक्यूरिटी तथा एबीपीएस को पुरस्कृत किया गया़
कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा प्रमुख जेजे सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन शत्रुध्न सिंह ने किया़ मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वंदना भिड़े भी उपस्थित थी़ मौके वर विजया डांडीवाला,एनके पांडेय, विवेक मिश्रा, ब्रजेश कुमार,महिला मंडल एवं इनरह्वील की सदस्य, कर्मचारी एवं सुरक्षा की पूरी टीम उपस्थित थी़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel