12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : वार्डेन ने कस्तूरबा की छात्राओं को रॉड से पीटा

भवनाथपुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवनाथपुर की वार्डेन स्नेहलता सिंह ने कक्षा छह और आठ की एक दर्जन छात्राओं की रविवार रात रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुई है़ं वार्डेन की पिटाई से घायल छात्राओं ने रात से ही खाना-पीना छोड़ दिया है. सुबह में भी […]

भवनाथपुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवनाथपुर की वार्डेन स्नेहलता सिंह ने कक्षा छह और आठ की एक दर्जन छात्राओं की रविवार रात रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुई है़ं
वार्डेन की पिटाई से घायल छात्राओं ने रात से ही खाना-पीना छोड़ दिया है. सुबह में भी नाश्ता नहीं किया. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब कक्षा छह में पढ़नेवाली पुष्पा कुमारी (चौबे मझिगांवा गांव निवासी) की मां विद्यावती देवी सोमवार सुबह अपनी बेटी से मिलने स्कूल पहुंची. पुष्पा ने मां को पिटाई के बारे में बतायी़ नाराज पुष्पा की मां ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की. इस पर भवनाथपुर बीडीओ विशाल कुमार एवं बीइइओ कौशल किशोर चौबे कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे. उन्होंने घायल बच्चियों से पूछताछ की और चिकित्सक को बुलाकर उनका इलाज कराया. वार्डेन ने अंधाधुंध पीटना शुरू कर दिया : छात्राएं
छात्राओं ने कहा कि रविवार रात लगभग नौ बजे वे सभी अपने रूम में बैठ कर पढ़ाई कर रही थीं. तभी वार्डेन रूम में आयी और शोरगुल करने का आरोप लगाते हुए रॉड से उन लोगों को अंधाधुंध पीटना शुरू कर दिया. घायल छात्राओं में कक्षा छह की वीणा कुमारी को कंधे में गंभीर चोट पहुंची है़ जबकि कक्षा छह की दुर्गा कुमारी, गीता कुमारी, प्रीति कुमारी व कक्षा आठ की रंभा कुमारी के हाथ में सूजन आ गया है. वहीं, कक्षा छह की ललिता कुमारी, वीणा कुमारी, मीना कुमारी, सवित्री कुमारी, सुशीला कुमारी, ममता कुमारी, पूजा कुमारी को भी चोट आयी है़
शोरगुल करने पर छात्राओं को पीटा : वार्डेन
इस मामले पर वार्डेन स्नेहलता सिंह ने कहा कि छात्राएं काफी शोर कर रही थीं. इस कारण उनकी पिटाई की है.
कार्रवाई होगी: बीडीओ
बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि छात्राओं को बेरहमी से पीटा जाना वार्डेन की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है. इस मामले में वार्डेन पर कारवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को लिखा जायेगा. इधर, बीइइओ कौशल किशोर चौबे ने वार्डेन को फटकार लगायी और चेतावनी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें