Advertisement
गड़िया को हरा कर कोंभीकोना फाइनल में
अनुमंडलस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेला गया बड़गड़ : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अनुमंडलस्तरीय आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच स्थानीय उवि के मैदान में बुधवार को संपन्न हुआ़ सेमीफाइनल बड़गड़ प्रखंड के गड़िया एवं कोंभीकोना की टीम के बीच खेला गया़ इसमें कोंभीकोना ने 2-0 से सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया़ इसके […]
अनुमंडलस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेला गया
बड़गड़ : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अनुमंडलस्तरीय आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच स्थानीय उवि के मैदान में बुधवार को संपन्न हुआ़ सेमीफाइनल बड़गड़ प्रखंड के गड़िया एवं कोंभीकोना की टीम के बीच खेला गया़ इसमें कोंभीकोना ने 2-0 से सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया़ इसके पूर्व मैच की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाश आर्य, अभियान एसपी सदन कुमार, रंका एसडीपीओ विजय कुमार, भंडरिया थाना प्रभारी विजय कुमार एवं बड़गड़ पिकेट प्रभारी लक्ष्मीकांत पांडेय ने सामूहिक रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मार कर किया़
इस मौके पर एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए. यदि आप अनुशासित तरीके से खेल का प्रदर्शन करते हैं, तो आपको अच्छे मुकाम तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता़ उन्होंने कहा कि खेल में भी कैरियर की भरपूर संभावना हैं. सेमीफाइनल के अवसर पर खेल मैदान में ही नुक्कड़ नाटक दिखाया गया़ कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अनुमंडलस्तरीय मैच का फाइनल मुकाबला तीन सितंबर को रंका उवि के मैदान में खेला जायेगा़ इसमें कोंभीकोना टीम एवं सिरोईकला रंका के बीच मैच होंगे़ इस अवसर पर जिप सदस्य रमेश सोनी, सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी, मुखिया बालदेव टोप्पो, बीडीसी सुभाष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी, अंतु प्रसाद जायसवाल, प्रेम सागर जायसवाल, नेपाल प्रसाद सोनी, विनोद प्रसाद आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement