Advertisement
हर-हर बम-बम से गूंजे शिवालय
नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय आसपास के गांवों में स्थित शिवालयों में श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ पड़ी. अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजा पहाड़ी शिव मंदिर व पंचमुखी शिव मंदिर में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुअों की भीड़ लगी रही. मंदिर आने-जानेवाले श्रद्धालुअों के कारण […]
नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय आसपास के गांवों में स्थित शिवालयों में श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ पड़ी.
अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजा पहाड़ी शिव मंदिर व पंचमुखी शिव मंदिर में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुअों की भीड़ लगी रही. मंदिर आने-जानेवाले श्रद्धालुअों के कारण दिन भर अनुमंडल मुख्यालय में चहल-पहल रही. शिवालयों में श्रद्धालुअों की लंबी कतार लगी थी.
सभी शिवालय बोल बम, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहे थे. राजा पहाड़ी शिव मंदिर व पंचमुखी शिव मंदिर को मंदिर निर्माण समिति ने आकर्षक ढंग से सजाया है. दोनों मंदिर परिसर में लगातार भक्तिगीतों के हो रहे प्रसारण से पूरा अनुमंडल मुख्यालय भक्तिमय हो रहा है.राजा पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में उमड़ रही श्रद्धालुअों की भीड़ को नियंत्रित करने में मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
इधर वंशीधर मंदिर हेन्हों मोड़ सथित शिव मंदिर, अहिपुरवा ग्राम स्थित काली मंदिर, प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर जतपुरा ग्राम स्थित आशुतोष मंदिर, पाल्हेकला स्थित अोंकारेश्वर शिव मंदिर, भवनाथपुर मोड़स्थित हनुमान मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुअों ने पूजा-अर्चना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement