Advertisement
एएनएम-एमपीडब्लू ही करते हैं इलाज
गढ़वा. कांडी में बदहाल है चिकित्सा व्यवस्था कांडी : कांडी प्रखंड के लोगों का इलाज एएनएम व एमपीडब्लू के भरोसे है़ इसका खुलासा तब हुआ, जब प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष रामलला दूबे ने एक मरीज का पुरजा देखा़ इसके बाद वे एवं सांसद प्रतिनिधि रामलखन प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निरीक्षण करने पहुंचे़ […]
गढ़वा. कांडी में बदहाल है चिकित्सा व्यवस्था
कांडी : कांडी प्रखंड के लोगों का इलाज एएनएम व एमपीडब्लू के भरोसे है़ इसका खुलासा तब हुआ, जब प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष रामलला दूबे ने एक मरीज का पुरजा देखा़ इसके बाद वे एवं सांसद प्रतिनिधि रामलखन प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निरीक्षण करने पहुंचे़
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने देखा कि एएनएम मिथिलेश कुमारी एवं एमपीडब्लू अशोक कुमार मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ओपीडी पंजी की जांच में पाया गया कि उन्होंने मरीज संख्या 5427 से लेकर 5555 तक का इलाज किया है़ इस परिस्थिति में इस प्रखंड के 85 हजार एवं समीपवर्ती भवनाथपुर प्रखंड के 25 हजार तथा आसपास के 15 हजार लगभग सवा लाख की आबादी के लिए स्थित इकलौते अस्पताल में यह हाल है़ जबकि यह प्रखंड सूबे के स्वास्थ्य मंत्री का विधानसभा क्षेत्र है़
डॉक्टर नहीं थे, तो किया इलाज : एएनएम
मौके पर मरीजों का इलाज कर रही एएनएम मिथिलेश कुमारी ने कहा कि आज एक भी डॉक्टर के नहीं रहने के कारण मरीजों की भीड़ को देखते हुए उन्हें इलाज करना पड़ा़
डॉक्टर कहां से लायें : सीएस
सिविल सर्जन डॉ टी हेंब्रम ने कहा कि जिले में डॉक्टर की कमी है़, तो वे डॉक्टर कहां से लायें. उन्होंने कहा कि कांडी में डॉ शकील अहमद उपस्थित हैं. दूसरे डॉक्टर गौरव विक्रम प्रशिक्षण में गये हैं व एक अन्य चिकित्सक वैद्यनाम धाम गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement