Advertisement
जुर्माना देकर वाहन छुड़ा लें
गढ़वा : जिला परिवहन पदाधिकारी फिलवियुस बारला ने जब्त किये गये वाहनों के मालिकों को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के अंदर दंडकर का भुगतान कर वाहनों को विमुक्त करा ले़ उन्होंने बताया कि वैसे वाहन मालिक, जो बिना निबंधन के चलाते हुए जब्त हुए हैं, वे अपने वाहनों का निबंधन करा कर […]
गढ़वा : जिला परिवहन पदाधिकारी फिलवियुस बारला ने जब्त किये गये वाहनों के मालिकों को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के अंदर दंडकर का भुगतान कर वाहनों को विमुक्त करा ले़
उन्होंने बताया कि वैसे वाहन मालिक, जो बिना निबंधन के चलाते हुए जब्त हुए हैं, वे अपने वाहनों का निबंधन करा कर एवं उप परिवहन आयुक्त सह क्षेत्रीय प्राधिकार पलामू मेदनीनगर से मार्ग अनुज्ञा पत्र प्राप्त कर दिखायें और दंडकर देकर ले जाये़ं, जबकि निजी निबंधित वाहन जो व्यावसायिक उपयोग करते हुए जब्त किये गये हैं, वे अनापत्ति प्रमाणपत्र जमा कर वर्तमान पता दर्ज करायें और निबंधन चिह्न प्राप्त कर दंडराशि भुगतान के बाद ले जा सकते है़
एक सप्ताह के अंदर इसका अनुपालन नहीं करने पर वाहनों का निबंधन रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी तथा नियमानुसार जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू की जायेगी़ उन्होंने बताया कि 24, 26 एवं 29 जून को चले विशेष अभियान में ये वाहन पकड़े गये थे़ सभी वाहन अभी थाने में रखे गये है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement