10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह गांवों का संपर्क कटा दूरी 20 किलोमीटर बढ़ी

केतार से भवनाथपुर की दूरी अब 34 किमी हो जायेगी 8,000 की आबादी का संकट बढ़ा हरिहरपुर : भवनाथपुर प्रखंड के हरिहरपुर क्षेत्र में कवलदाग-महुआधाम-मझिगांवा पक्की सड़क बाढ़ में बह जाने के कारण आधा दर्जन से अधिक गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है़ पिछले दो दिन से रुक रुक कर हो रही […]

केतार से भवनाथपुर की दूरी अब 34 किमी हो जायेगी
8,000 की आबादी का संकट बढ़ा
हरिहरपुर : भवनाथपुर प्रखंड के हरिहरपुर क्षेत्र में कवलदाग-महुआधाम-मझिगांवा पक्की सड़क बाढ़ में बह जाने के कारण आधा दर्जन से अधिक गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है़ पिछले दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण कवलदाग-महुआधाम-मझिगांवा पक्की सड़क चबूतरा नाला के पास तेज बारिश में बह जाने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है़
स्थानीय ग्रामीण अजय यादव, सुरेंद्र यादव, शिवनारायण यादव, उपेंद्र राम, शिवकुमार राम अन्य ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण साल 2012 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया था़ ग्रामीणें ने कहा कि चबूतरा नाला पर उक्त सड़क में गार्डवाल नहीं बनाये जाने के कारण उक्त सड़क पानी के तेज
बहाव में बह गया़ सड़क टूटने के कारण क्षेत्र के मझिगांवा, महुआधाम,हरिहरपुर, डगर,बत्तो खुर्द व आजादनगर गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है़ ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है़
अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ेगा
सड़क बह जाने के कारण आधा दर्जन गांव के लगभग 8000 की आबादी को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 20 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ेगा़ वर्तमान में उक्त क्षेत्र से प्रखंड मुख्यालय की दूरी 14 किमी है, लेकिन सड़क टूटने के कारण अब यहां के लोगों को केतार प्रखंड होकर भवनाथपुर जाना पड़ेगा. इससे दूरी बढ़ कर 34 किमी हो जायेगी़ वहीं कांडी प्रखंड मुख्यालय की दूरी यहां से 12 किमी से बढ़ कर 20 किमी हो जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें