Advertisement
सड़क निर्माण में अनियमितता, रोष
डंडई(गढ़वा) : डंडई प्रखंड अंतर्गत स्थित सोनहारा गांव से करके गांव तक चल रहे 2.46 करोड़ के सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध किया. ग्रामीण सड़क के कालीकरण में हो रहे अनियमितता को लेकर आक्रोशित थे. ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर काफी हंगामा किया. मुखिया श्रवण चंद्रवंशी, रामदेव यादव, विनोद यादव, […]
डंडई(गढ़वा) : डंडई प्रखंड अंतर्गत स्थित सोनहारा गांव से करके गांव तक चल रहे 2.46 करोड़ के सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध किया. ग्रामीण सड़क के कालीकरण में हो रहे अनियमितता को लेकर आक्रोशित थे. ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर काफी हंगामा किया.
मुखिया श्रवण चंद्रवंशी, रामदेव यादव, विनोद यादव, चुनमुन चौधरी, रंजीत विश्वकर्मा, मंदीप सिंह, अक्षयलाल कश्यप, राजदेव चंद्रवंशी, जसमुद्दीन अंसारी आदि ने कहा कि सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने सड़क की गुणवत्ता में सुधारने के बाद कार्य कराने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता मेंसुधार होगा.
क्या कह रहे हैं ग्रामीण : ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के कालीकरण के निर्माण में ग्रेड टू को उखाड़ कर उसमें घटिया किस्म की मिट्टी डाल कर उसे दबा दिया जा रहा है. वहीं ग्रेड टू में मिट्टी भिस्क की जगह कुआं की मिट्टी लगायी जा रही है. इससे सड़क को जल्दी ही जर्जर होने का खतरा है. ग्रामीणों ने सड़क में घटिया पत्थर के साथ अन्य सामग्री भी घटिया लगाने का आरोप लगाया. आरोप लगानेवाले ग्रामीणों में विंदु कुमार, रामदेव यादव, रणधीर सिंह, रामकेवल राम, विनय कुमार सहित अन्य लोग शामिल है.
प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है कार्य : संवेदक : संवेदक विनोद तिवारी ने कहा कि सड़क का कार्य शुरू हुये मात्र चार-पांच दिन ही हुये हैं और ग्रामीण बवाल किये हुये हैं. इस तरह का सड़क कालीकरण ग्रामीण कभी नहीं देखे हैं. प्राक्कलन के अनुसार ही सड़क का निर्माण होगा.
अगर इसमें कुछ कमी होगी, तो इसमें जांच करायी जा सकती है.
खराब पत्थर बदले जायेंगे : जेई : कालीकरण में ग्रेड टू को उखाड़कर सड़क का समतलीकरण करना प्राक्कलन मंे है. गार्डवाल की जोड़ाई में जो खराब पत्थर लगाया गया है, उसे हटाकर अच्छी किस्म की पत्थरलगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement