15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल मेले में लगायी गयी 78 प्रदर्शनी

बाल मेले में लगायी गयी 78 प्रदर्शनी

श्रीबंशीधर नगर. स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन विद्यालय अध्यक्ष जोखू प्रसाद, सचिव रवि प्रकाश, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, सहसचिव चंदन कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला व प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि प्रांतीय योजना के अनुसार प्रत्येक वर्ष अपने विद्यालय में विज्ञान मेला का आयोजन किया जाता है. इस विज्ञान मेला से बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है. इससे आज के बाल वैज्ञानिक कल देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक बनने की ओर उन्मुख होते हैं. इस विज्ञान मेला समारोह में शिशु वर्ग में 15 प्रदर्श, बाल वर्ग में 35 प्रदर्श व किशोर वर्ग में 28 प्रदर्श भैया-बहनों ने अपने स्टॉल पर सुसज्जित किये थे. इस प्रकार कुल 78 प्रदर्श भैया बहनों ने कड़ी मेहनत से निर्मित किया था. बताया गया कि विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रांतीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता बाघमारा (धनबाद) में प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में गढ़वा जिला संघ के काशी महतो, ध्रुव कुमार, विवेक विभूति, राजीव कुमार कृष्ण कुमार पाण्डेय, नंदलाल पाण्डेय, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, सत्येन्द्र प्रजापति, दिनेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, रूपेश कुमार, कृष्ण मुरारी, अशोक कुमार ,उमेश कुमार,हृषिकेश तिवारी, प्रसून कुमार, सुजीत दुबे, हिमांशु झा, बिक्रम प्रसाद, प्रदीप कुमार गुप्ता, नीति कुमारी, आरती श्रीवास्तव ,प्रियंवदा , रेणु पाठक, सलोनी, तन्वी जोशी,नेहा कुमारी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel