इंडियन पब्लिक स्कूल में दसवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी
गढ़वा : शहर के सोनपुरवा स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक विदाई समारोह आयोजित कर दसवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. इसकी शुरुआत विद्यालय के निदेशक चंदन कुमार गौड़ एवं प्रधानाध्यापिका अंजु मिश्रा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तसवीर पर दीप जला कर की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक चंदन गौड़ ने कहा कि आज विदाई की बेला है और यह समय काफी भावनात्मक व दुखद होता है. खुशी इस बात की होती है कि विदाई के बाद लोग अपने अगले लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं.
प्राचार्य अंजू मिश्रा ने कहा कि कई वर्षों तक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के बाद उनके साथ एक भावनात्मक रिश्ता जुड़ जाता है,ऐसे में उनकी विदाई तो दुखद है ही. बावजूद बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना हर शिक्षक करता है.
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर शिक्षक अभिषेक कुमार,सत्येंद्र कुमार,राजेश कुमार,रेशमी कुमारी,कविता कुमारी, जूही खातून, अंजली कुमारी,चांदनी कुमारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र रौनक अफरोज,सोल्जर कुमार, शहीना खातून, सोनू कुमार, रोजी खातून, दिलीप कुमार पाल, खुशबू खातून, नाजिया खातून, पूनम केशरी,राजेश गौड़ आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.