नगरऊंटारी : अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं को लाने व ले जाने के लिए दी जाने वाली ममता वाहनों की संख्या काफी कम है, जिसके कारण समय पर प्रसव करानेवाली महिलाओं को ममता वाहन उपलब्ध नहीं हो पाता है.
अनुमंडलीय अस्पताल के अंतर्गत नगरऊंटारी, रमना व विशुनपुरा तीन प्रखंड आते हैं. तीन प्रखंडों को मिला कर कुल 32 पंचायतें हैं. नियमानुसार प्रत्येक पंचायत के लिए तीन ममता वाहन की आवश्यकता है. इस प्रकार तीनों प्रखंडों को मिला कर 96 ममता वाहन की जरूरत है.
लेकिन वर्तमान में तीनों प्रखंडों के लिए 17 ममता वाहन निबंधित है, जिसमें 12 ममता वाहन ही कार्यरत हैं. प्रखंड लेखा प्रबंधक करुणा कुमारी से पूछे जाने पर बताया गया कि नगरऊंटारी प्रखंड में छह, रमना प्रखंड में पांच तथा विशुनपुरा प्रखंड में मात्र एक ममता वाहन की कार्यरत है. ऐसी स्थिति में कॉल किये जाने पर दूसरे जगह के लिए निबंधित ममता वाहन को भेजा जाता है, जिससे लाभार्थी को समय पर ममता वाहन उपलब्ध होने में परेशानी होती है.
कभी-कभी तो समय पर ममता वाहन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में लोगों को निजी वाहन की व्यवस्था कर अनुमंडलीय अस्पताल आना पड़ता है. ममता वाहन के संचालकों में से कुछ का कहना है कि कॉल सेंटर से किसी खास ममता वाहन को ही कॉल किया जाता है, जिसके कारण ममता वाहन के संचालकों में रोष है.