7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरौंधी और रंका में बैंक खाता नहीं खुलने से बच्चों का हंगामा

गढ़वा : छात्रवृति के लिए खाता खुलवाने गये थे खरौंधी, रंका (गढ़वा) : वनांचल ग्रामीण बैंक, खरौंधी आैर एसबीआइ रंका में साेमवार काे छात्रवृति के लिए बैंक खाता नहीं खुलने पर तीन दर्जन से अधिक सरकारी स्कूल के बच्चाें व अभिभावकाें ने हंगामा किया. खराैंधी में एनपीएस केवाल व कुशवादामर, यूटीसी परसवान व चिरैयांटाड़, यूएमएस […]

गढ़वा : छात्रवृति के लिए खाता खुलवाने गये थे

खरौंधी, रंका (गढ़वा) : वनांचल ग्रामीण बैंक, खरौंधी आैर एसबीआइ रंका में साेमवार काे छात्रवृति के लिए बैंक खाता नहीं खुलने पर तीन दर्जन से अधिक सरकारी स्कूल के बच्चाें व अभिभावकाें ने हंगामा किया.

खराैंधी में एनपीएस केवाल व कुशवादामर, यूटीसी परसवान व चिरैयांटाड़, यूएमएस कोशलीबार, हुसरू व बैतरी समेत एक दर्जन विद्यालयों के दर्जनों बच्चों को लेकर प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी सहमीना प्रवीण व विद्यालयों के शिक्षक छात्रवृति के लिए खाता खुलवाने वनांचल ग्रामीण बैंक पहुंचे थे. बैंक द्वारा खाता नहीं खेाला गया. इससे नाराज होकर बच्चों ने हंगामा किया. शेष पेज 15 पर

खराैंधी और रंका में…

बाजार में रैली निकाल कर नारेबीजी की. बीपीओ ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष की छात्रवृति खाता में डाला जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग से बैंक में खाता खोलने को कहा गया था. लेकिन बैंक द्वारा खाता नहीं खोला गया.

रंका में अभिभावकों ने भी हंगामा किया : इधर, रंका स्थित एसबीआइ शाखा में भी खाता नहीं खुलने पर दाे दर्जन से अधिक सरकारी स्कूल के बच्चों व अभिभावकों ने हंगामा किया.

इनमें उमवि तमगेकला, गौरगड़ा, मवि रबदाखुरा, दौनादाग, प्रावि कंचनपुर, उर्दू प्रावि रंका, एनपीएस चौकरी स्कूल के बच्चे शामिल थे. अभिभावकों ने बताया कि उन्हें शिक्षकों द्वारा निर्देश दिया गया था कि 14 दिसंबर को अपने बच्चों को लेकर खाता खुलवाने के लिए एसबीआइ शाखा रंका में पहुंचें. पर यहां न तो फार्म दिया गया और न ही खाता खोला जा रहा है.

बच्चों का खाता खुलवाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के बीपीओ एडमन कच्छप, सीआरसी संजय गुप्ता, देवेंद्रनाथ उपाध्याय व प्रदीप एक्का भी बैंक में उपस्थित थे. उन्हाेंने बताया कि डीएसइ ने 14 दिसंबर को कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया था. इस संबंध में आठ दिसंबर को उपायुक्त गढ़वा की अध्यक्षता में बैठक भी हुई थी.

‘‘बैंक खाता खोलने के लिए कहीं से भी कोई निर्देश नहीं मिला है. प्रखंड कार्यालय से निर्देश मिला, तो कैंप लगा कर खाते खोले जायेंगे.

केके विश्वकर्मा, शाखा प्रबंधक, वनांचल ग्रामीण बैंक, खराैंधी

‘‘ इस तरह का कोई भी निर्देश उन्हें जिला से प्राप्त नहीं हुआ है. वैसे बच्चों को फार्म दिया जा जा रहा है. रामेश्वर दास, शाखा प्रबंधक, एसबीआइ रंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें