ग…पलायित मजदूर गायब, मामला संदिग्ध : पीयूसीएल 13जीडब्ल्यूीएच6-पत्रकार वार्ता में उपस्थित पीयूसीएल के पदाधिकारी गढ़वा. पीयूसीएल ने मझिअांव थाना क्षेत्र के टड़हे गांव निवासी चंद्रमा पासवान नामक मजदूर के परिवारवालों को न्याय दिलाने की मांग की है. पलायित मजदूर चंद्रमा पासवान के लापता होने के मामले को लेकर पीयूसीएल ने पांच सदस्यीय टीम गठित की थी, जिसने इससे संबंधित पक्षों से बात की. बात करने के बाद मानवाधिकार आयोग के अलावा विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेजी है. पांच सदस्यीय जांच टीम में शामिल सुरेश मानस, अमिताभ कुमार विशाल, अवध किशोर चौबे, विनय कुमार सिंह व नीतिन कुमार तिवारी ने पत्रकार वार्ता में रविवार को बताया कि टड़हे गांव निवासी चंद्रमा पासवान को सीताराम साव नामक ठेकेदार ने चेन्नई की एक कंपनी यूआरसी में काम करने के लिए ले गया था. उसके साथ कई अन्य मजदूर भी गये थे, जो 17 अगस्त को वापस लौट चुके हैं. लेकिन चंद्रमा पासवान अभीतक लापता है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब ठेकेदार श्री साव से पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि चंद्रमा शक्तिपुंज एक्सप्रेस से लौट रहा था, लेकिन रास्ते में ही कहीं उतर गया. पत्रकार वार्ता में बताया गया कि जांच के दौरान जब ठेकेदार से लेकर अन्य साथी मजदूरों से अलग-अलग बात की गयी, तो चंद्रमा के विषय में सबका अलग-अलग बयान सामने आ रहा है. पीयूसीएल ने इस मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा है कि इस संबंध में प्रभावित के पिता अमेरिका पासवान व पत्नी ललिता देवी द्वारा जब पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल करना पड़ा.
BREAKING NEWS
ग…पलायित मजदूर गायब, मामला संदग्धि : पीयूसीएल
ग…पलायित मजदूर गायब, मामला संदिग्ध : पीयूसीएल 13जीडब्ल्यूीएच6-पत्रकार वार्ता में उपस्थित पीयूसीएल के पदाधिकारी गढ़वा. पीयूसीएल ने मझिअांव थाना क्षेत्र के टड़हे गांव निवासी चंद्रमा पासवान नामक मजदूर के परिवारवालों को न्याय दिलाने की मांग की है. पलायित मजदूर चंद्रमा पासवान के लापता होने के मामले को लेकर पीयूसीएल ने पांच सदस्यीय टीम गठित की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement