Advertisement
गढ़वा में मलेरिया से एक ही घर के तीन बच्चे मरे
रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड स्थित गोबरदाहा गांव में 24 घंटे के भीतर मलेरिया से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी. बीमारी से जगमोहन कोरबा की बेटी करिश्मा कुमारी(8), पुत्र छोटू कोरबा (10) व रोहित कोरबा के पुत्र सोनू काेरबा की जान गयी. का नाम शामिल है. करिश्मा व छाेटू की […]
रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड स्थित गोबरदाहा गांव में 24 घंटे के भीतर मलेरिया से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी. बीमारी से जगमोहन कोरबा की बेटी करिश्मा कुमारी(8), पुत्र छोटू कोरबा (10) व रोहित कोरबा के पुत्र सोनू काेरबा की जान गयी. का नाम शामिल है.
करिश्मा व छाेटू की रविवार की शाम इलाज के लिए मेदिनीनगर ले जाने के रास्ते में मौत हो गयी. इसी परिवार के साेनू की मौत सोमवार की सुबह मेदिनीनगर में हो गयी. बताया जाता है कि आदिम जनजाति का यह परिवार गरीबी के कारण अपने बच्चों का समुचित इलाज नहीं करा सके.
मामले की जानकारी नहीं : सीएस
इस बारे में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ बिंदेश्वर रजक ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. वह रंका प्रभारी से मामले की जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement