19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान कर दो लोगों की जान बचायी

रक्तदान कर दो लोगों की जान बचायी तीन यूनिट रक्तदान किया गया6जीडब्लूपीएच13-रक्तदान करते अभिषेक चौहानगढ़वा. स्थानीय सदर अस्पताल में भरती ओ-निगेटिव रक्त की कमी से जूझ रही नगरऊंटारी के जमुई गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध शिवकुमारी कुंवर को गढ़वा के अभिषेक चौहान ने एक यूनिट रक्त देकर जान बचायी. वहीं सहिजना स्थित सीपी मेमोरियल स्कूल […]

रक्तदान कर दो लोगों की जान बचायी तीन यूनिट रक्तदान किया गया6जीडब्लूपीएच13-रक्तदान करते अभिषेक चौहानगढ़वा. स्थानीय सदर अस्पताल में भरती ओ-निगेटिव रक्त की कमी से जूझ रही नगरऊंटारी के जमुई गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध शिवकुमारी कुंवर को गढ़वा के अभिषेक चौहान ने एक यूनिट रक्त देकर जान बचायी. वहीं सहिजना स्थित सीपी मेमोरियल स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश तिवारी को नीतू पाठक व आरक्षी सुशील कुमार तिवारी ने एक-एक यूनिट ओ-निगेठिव रक्तदान कर उनकी जान बचायी. रक्तदान के बाद अभिषेक चौहान ने बताया कि उन्होंने अब तक छह बार जरूरतमंदों के लिए रक्तदान की है और आगे भी जरूरतमंदो के लिये रक्तदान करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि गढ़वा में रकतदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है,और लोगों ने संकल्प लिया है कि गढ़वा में रक्त की कमी के कारण किसी को मरने नहीं दिया जायेगा. इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव, युवा समाजसेवी विकास तिवारी, विवेक पांडेय, पंकज द्विवेदी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें