जी..डीलर की मनमानी के खिलाफ रोड जामबीडीओ को भी आधे घंटे तक बनाया बंधक. एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम 7जीडब्ल्यूपीएच1-सड़क जाम करते ग्रामीण मझिअांव (गढ़वा). बरडीहा प्रखंड की ओबरा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शंभु रजवार पर दो माह का राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को रोड जाम किया. इस दौरान ग्रामीणों को समझाने पहुंचे बीडीओ नितिन शिवम को भी बंधक बना लिया गया. विहिप के प्रदेश मंत्री पुष्प रंजन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे से शाम के तीन बजे तक जाम रखा और बीडीओ को बंधक बनाया. जाम की वजह से मझिाआंव-कांडी मुख्य पथ पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. पुष्प रंजन ने बताया कि दो दिन पूर्व एसडीओ ने शंभु रजवार के दुकान का निरीक्षण किया था. इस दौरान ग्रामीणों को बुधवार को राशन के लिए बुलाया गया था. लेकि जब ग्रामीण राशन लेने पहुंचे, तो दुकान बंद पायी. ग्रामीणों को बताया गया था कि अगस्त एवं सितंबर माह का राशन मिलेगा. लेकिन जविप्र के बाहर बोर्ड पर डीलर द्वारा यह लिखा गया था कि ओबरा, सरस्वतिया एवं बभनी गांव के ग्रामीणों का राशन दोनों माह अगस्त व सितंबर का बांट दिया गया है. इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बभनी मोड़ के पास कांडी-मझिअांव पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे सड़क जाम किया. शाम तीन बजे एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ नितिन शिवम ग्रामीणों का जाम हटाने पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने दोनों माह का राशन देने का लिखित आश्वासन मांगा. लिखित आश्वासन देने से मना करने पर बीडीओ को भी बंधक बना लिया गया. करीब आधा घंटे तक बीडीओ एवं प्रखंड नाजिर प्रशांत पांडेय बंधक बने रहे. इसके बाद मोबाइल पर एसडीओ अशित किस्पोट्टा ने ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह राशन देने का आश्वासन दिया. साथ ही बीडीओ ने भी लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त कराया गया. जाम करनेवालों में बरडीहा प्रखंड के उप प्रमुख अरविंद राम, मुखिया नंदू राम, विहिप नेता आशीष दुबे, बटेश्वर मेहता, अरुण मेहता, अजय कुमार, जितेंद्र राम, योगेंद्र उरांव, रामगहन मेहता, हरिकिशुन उरांव, अशोक उरांव सहित ओबरा एवं सरस्वतिया के ग्रामीण शामिल थे.
जी..डीलर की मनमानी के खिलाफ रोड जाम
जी..डीलर की मनमानी के खिलाफ रोड जामबीडीओ को भी आधे घंटे तक बनाया बंधक. एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम 7जीडब्ल्यूपीएच1-सड़क जाम करते ग्रामीण मझिअांव (गढ़वा). बरडीहा प्रखंड की ओबरा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शंभु रजवार पर दो माह का राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement