19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2..छोट्टू रंगसाज ने की मेरे भाई की हत्या: गुड्डू खान

2..छोट्टू रंगसाज ने की मेरे भाई की हत्या: गुड्डू खान 7जीडब्लूपीएच8-हत्या के बाद आक्रोशित लोगों को समझाते डीएसपी व थाना प्रभारीप्रतिनिधि, गढ़वा. जट्टू खान की हत्या के बाद उसके भाई गुड्डू खान ने कहा कि उसके भाई की हत्या की साजिश गढ़वा जेल में बंद बबलू रंगसाज ने रची थी और इस हत्याकांड को रंका […]

2..छोट्टू रंगसाज ने की मेरे भाई की हत्या: गुड्डू खान 7जीडब्लूपीएच8-हत्या के बाद आक्रोशित लोगों को समझाते डीएसपी व थाना प्रभारीप्रतिनिधि, गढ़वा. जट्टू खान की हत्या के बाद उसके भाई गुड्डू खान ने कहा कि उसके भाई की हत्या की साजिश गढ़वा जेल में बंद बबलू रंगसाज ने रची थी और इस हत्याकांड को रंका थाना क्षेत्र के सेवाडीह गांव निवासी छोट्टू रंगसाज,जमाल रंगसाज,जलाल रंगसाज,अनवर रंगसाज और पलामू के तन्नू खान के अंजाम दिया गया है. इसके पूर्व उक्त लोगों ने उस पर हमला किया था लेकिन वह बच गया. इसी बीच उसके भाई को अकेला पाकर पांचो लोगों ने पकड़ कर उसकी हत्या की है. उसने कहा कि उसके बड़े भाई एकरार की हत्या में उक्त लोगों द्वारा समझौता का दबाव बनाया जा रहा था, जिसमें उक्त लोग आरोपी हैं. गुड्डू खान ने कहा कि 22 दिन पूर्व सलाहू खान नामक व्यक्ति को उसके पास समझौता कराने के लिए छोट्टू रंगसाज ने भेजा था. उसने कहा कि पलामू का अपराधी तन्नू खान ने गढ़वा में कई घटनाओं को अंजाम दिया है इसमें विजय ठाकुर पर हमला, नसीम खान की पुत्री का अपहरण कर जबरन शादी कराने, झलुआ निवासी फुजैल खान की हत्या करने में शामिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें