Advertisement
गोली मार कर ओझा की हत्या
रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी रामबरत भुइयां(60वर्ष) की हत्या गुरुवार की रात्रि गोली मार कर कर दी गयी. रामबरत भुइयां ओझाई का काम करता था. समाचार के अनुसार रामबरत रात्रि में भोजन करने के बाद अपने घर में सोया हुआ था. इसी बीच रात्रि करीब 12 बजे गोली चलने की […]
रमकंडा (गढ़वा) : रमकंडा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी रामबरत भुइयां(60वर्ष) की हत्या गुरुवार की रात्रि गोली मार कर कर दी गयी. रामबरत भुइयां ओझाई का काम करता था. समाचार के अनुसार रामबरत रात्रि में भोजन करने के बाद अपने घर में सोया हुआ था. इसी बीच रात्रि करीब 12 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन उसके कमरे में गये, तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था.
घटनास्थल पर एक देशी कट्टा व एक गोली भी पड़ा था. इसे नक्सलियों की कार्रवाई समझ कर ग्रामीण अपने घर से नहीं निकले. मृतक के परिजन भी घरों में रहे. सुबह में इस घटना की जानकारी ग्रामीणों व पुलिस को दी गयी. इसके बाद थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. जबकि देशी कट्टा व गोली को जब्त कर लिया.
भूमि विवाद को लेकर हुई हत्या! : घटना के संबंध में आशंका व्यक्त की जा रही है कि कि इस हत्या के पीछे भूमि विवाद का मामला है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका बिहारी भुइयां के साथ भूमि का विवाद चल रहा है. उन्होंने आशंका व्यक्त की कि इस हत्या के पीछे बिहारी भुइयां का ही हाथ है. परिजनों ने बताया कि हत्या के बाद चार लोगों के सड़क की ओर भागने की आवाजें सुनायी दी थी.
ओझागुणी का मामला : थाना प्रभारी : थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह ओझा गुणी का मामला प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement