Advertisement
मानदेय बढ़ाया जाये, सेवा नियमित की जाये
गढ़वा : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मी संघ की जिला इकाई ने अपनी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय पर सत्याग्रह आंदोलन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सात सूत्री मांगों को रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी ने की. इस अवसर पर मनरेगाकर्मियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. […]
गढ़वा : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मी संघ की जिला इकाई ने अपनी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय पर सत्याग्रह आंदोलन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सात सूत्री मांगों को रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी ने की. इस अवसर पर मनरेगाकर्मियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसके पश्चात सत्याग्रह आंदोलन के दौरान जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि आठ वर्षों से मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में वे अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें न तो उचित मानदेय दिया जा रहा है और न ही सेवा नियमित की जा रही है. वे अपनी मांगों से कई बार वरीय पदाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री को अवगत करा चुके हैं. वार्ता के दौरान सहमति जतायी जाती है, लेकिन बाद में इसे लागू नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार ठेकाकर्मियों को न्यूनतम 16400 रुपये मानदेय मिलना चाहिए.
साथ ही 113 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाना चाहिए. लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. सत्याग्रह के पश्चात सात सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया. इसमें उपरोक्त के अलावा स्थायी कर्मियों की तरह स्वास्थ्य सुविधा, इपीएफ कटौती, दुर्घटना मुआवजा, अनुकंपा पर नौकरी देने, बरखास्त मनरेगा कर्मियों के अपीलीय प्रावधान लागू करते हुए पुनर्वास अविलंब करने आदि की मांग शामिल है. इस मौके पर कमलेश पासवान, मुकेश लकड़ा, संजय कुमार, उदय प्रसाद, प्रदीप रंजन, रघुवर राम, असलम खान, विवेक कुमार, जयराम कुमार, शशि कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement