Advertisement
पुलिस ने स्वच्छता अभियान चलाया
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर कर्पूरी चौक पर आजाद मोर्चा एवं थाना पुलिस के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसकी शुरूआत पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, थाना प्रभारी संजीव तिवारी सहित आजाद मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा कर्पूरीजी की प्रतिमा की साफ-सफाई से किया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक सहित आजाद मोरचा के चंदन कुमार […]
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर कर्पूरी चौक पर आजाद मोर्चा एवं थाना पुलिस के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसकी शुरूआत पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, थाना प्रभारी संजीव तिवारी सहित आजाद मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा कर्पूरीजी की प्रतिमा की साफ-सफाई से किया गया.
इस मौके पर थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक सहित आजाद मोरचा के चंदन कुमार व कुंदन ठाकुर आदि लोगों ने क र्पूरी चौक के आसपास सड़क पर फैली गंदगी की साफ-सफाई की. इस मौके पर पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार ने आसपास के व्यवसायियों व राहगीरों से अपील करते हुये कहा कि अपने घर व दुकान के आसपास गंदगी न फैलायें.
गंदगी से बीमारी फैलेगी और लोगों को परेशानी होगी. इससे बचाव के लिये साफ-सफाई काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति खुद इसकी पहल करे तो उसका अनुसरण अन्य लोग भी करेंगे. थाना प्रभारी ने कहा कि साफ-सफाई से बीमारी से बचा जा सकता है.
वर्तमान में मलेरिया से लोग परेशान हैं, इसका कारण गंदगी है, जहां मच्छर पनपते हैं. उन्होंने साफ-सफाई के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement