गढवा : माकपा माओवादी के पूर्व जोनल कमांडर राजेंद्र सिंह खरवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है. राजेंद्र सिंह खरवार को राजपुर जंगल से उसके चार अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर भारी मात्र में हथियार भी बरामद किया गया है. इसकी पुष्टि गढवा एसपी आलोक प्रियदर्शी ने की.
गौर हो कि राजेंद्र सिंह खरवार इन दिनों अलग से मजदूर किसान संग्राम मोरचा के नाम से संगठन चला रहा था और जिले के कई इलाकों में इसका प्रभाव दिखाई दे रहा था. एसपी ने बताया कि उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.