14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां गढ़देवी मंदिर में स्थापित होगी अर्धनारीश्वर की भव्य प्रतिमा

11 दिसंबर को ध्वजारोहण, जनवरी में प्राण-प्रतिष्ठा

11 दिसंबर को ध्वजारोहण, जनवरी में प्राण-प्रतिष्ठा

प्रतिनिधि, गढ़वा

शहर के प्रसिद्ध मां गढ़देवी मंदिर परिसर में अर्धनारीश्वर भगवान की भव्य प्रतिमा स्थापना होगी. प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां तीव्र गति से चल रही है. समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. इस संबंध में पुजारी राजन पांडेय ने विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि मंदिर के प्रथम तल पर अर्धनारीश्वर की दिव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी, जो गढ़वा शहर की धार्मिक गरिमा को नयी ऊंचाई प्रदान करेगी. कार्यक्रम की शुरुआत 11 दिसंबर को सुबह 7 बजे ध्वजारोहण के साथ होगी, जिसमें हनुमंत ध्वज को विधिवत स्थापित किया जायेगा. ध्वजारोहण के बाद पूजा-अर्चना, कलश स्थापना और अन्य वैदिक अनुष्ठान प्रारंभ होंगे. प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का महोत्सव अगले वर्ष 19 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जायेगा. पांच दिवसीय इस समारोह में आशीष वैध के नेतृत्व में पुरोहितों की टीम द्वारा हवन, अभिषेक, मंत्रोच्चारण समेत सभी वैदिक विधियां संपन्न की जायेंगी. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी सम्मिलित होंगे. मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को मजबूत करने के साथ-साथ प्रथम तल पर निर्माण और सजावट का कार्य भी तेजी से जारी है, ताकि प्रतिमा स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. प्रेस वार्ता में समिति अध्यक्ष विनोद जायसवाल, चिंटू पांडे, मनु पांडेय, दीपक मिश्रा, वार्ड प्रसाद, विनोद प्रसाद, अरविंद पटवा, सरदार रणजीत सिंह, सुरेश पटवा, रवि केशरी, मृत्युंजय सैंडीक, अभय जायसवाल, शैलू चंद्रवंशी, संरक्षक जगजीवन, सागर हिंदू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel