विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने को एसडीएम ने की समीक्षा बैठक, कहा प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विधि-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीपीओ नीरज कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री, सभी अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. मुख्यालय के अधिकारी एसडीएम कार्यालय में मौजूद रहे, जबकि दूरस्थ क्षेत्रों से पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया. बैठक में सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्रों की विधि-व्यवस्था से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर फीडबैक लिया गया. एसडीएम ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसडीएम ने सीओ, खनन निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों को संयुक्त अभियान चलाकर अवैध बालू परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने का निर्देश दिया. सभी सीओ को शनिवार को साप्ताहिक प्रतिवेदन देने को कहा गया, जिसमें बताया जाये कि थाना और खनन विभाग के साथ मिलकर क्या कार्रवाई हुई. उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यायालय के आदेशानुसार रैली, जुलूस या अन्य आयोजनों में डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है. इस पर जनशिकायत मिलते ही थाना प्रभारी कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. सड़क जाम की स्थिति में त्वरित हस्तक्षेप एसडीएम ने कहा कि किसी भी विरोध-प्रदर्शन के नाम पर राजमार्ग या प्रमुख मार्गों को बाधित करना दंडनीय है. ऐसी स्थिति होने पर संबंधित अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय होगी. आम जनजीवन प्रभावित होने पर तुरंत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. साथ ही एसडीएम ने नगर परिषद, अंचल प्रशासन और पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर अपने क्षेत्रों में संचालित अवैध बूचड़खानों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने कहा कि कई क्षेत्रों में अवैध शराब और नशीले पदार्थों का व्यापार होता है. इस पर उत्पाद विभाग के समन्वय से लगातार अभियान चलाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये गये नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ लगातार करें छापेमारी एसडीएम ने कहा कि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और नगर परिषद को एसडीएम ने निर्देश दिया कि शहर में नकली खाद्य पदार्थों के निर्माण-बिक्री पर लगातार छापेमारी हो. उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व नकली मिठाइयां बड़ी मात्रा में जब्त की गयी थीं, लेकिन उसके बाद अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई. अब संयुक्त टीम बनाकर नियमित छापेमारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीपीओ नीरज कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल कर विधि-व्यवस्था मजबूत बनाने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

