गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के लगमा गांव में 250 वर्ष पुराने स्तंभ के समीप मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. स्थापना को लेकर लगातार नौ घंटे तक चले अनुष्ठान में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
वहीं आयोजित भंडारा का उदघाटन स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व पूर्व सांसद घुरन राम ने संयुक्त रूप से किया. वहीं सांस्कृतिक संध्या का उदघाटन भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, नपं उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिता दत्त, डॉ लालमोहन मिश्र व पतंजलि योग समिति के रासबिहारी तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के संयोजक द्वारिकानाथ पांडेय व रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि 250 वर्ष पूर्व वाराणसी से आये सर्वेश्वरी समूह के बाबा कीनाराम ने यहां एक स्तंभ का स्थापना किया था.
उसी स्थल पर मां दुर्गा की नवीन प्रतिमा स्थापित की गयी है. इस अवसर पर पूरे गांव के लोग व्रत उपवास में रहे. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पलामू से आये कलाकारों ने भगवती गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर प्रो सीतारमण पांडेय, पंडित कुलमणि मिश्र, पूर्व चेंबर अध्यक्ष संतोष केसरी, मेराल के जिप सदस्य संजय भगत, अधिवक्ता नवीनचंद सिंह, बलराम शर्मा सहित काफी लोग उपस्थित थे.