रंका (गढ़वा). गढ़वा- अंबिकापुर मार्ग पर मंगलवार को पुलिया धंस जाने से आवागमन बाधित रहा. गढ़वा थाना के अन्नराज नावाडीह घाटी के पास एक पुलिया के धंसने से करीब तीन घंटे तक छोटे-बड़े सभी वाहनों का आवागमन ठप रहा. इस वजह से दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतारें लग गयी. सबसे ज्यादा परेशानी बस में सवार यात्रियों को हुई.
घाटी होने की वजह से वहां पीने के पानी का भी संकट रहा. बाद में कुछ ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक व बस के चालक व खलासियों ने स्वयं पहल की तथा आसपास से पत्थर इकट्ठा कर धंसे पुलिया में डाला. काफी प्रयास के बाद पुलिया से पार होने लायक रास्ता बन सका. इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों को पार कराया गया. तीन घंटे तक जाम रहने के बाद भी वहां कोई सरकारी पदाधिकारी या पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे. पुलिया को अस्थायी रूप से आवागमन लायक बनाया गया है. लेकिन कभी भी इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो सकता है.