38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दो प्रखंडो में अगलगी से लाखों का नुकसान, खलिहान में आग लगने से 500 बोझा फसल जलकर राख

रमकंडा : मंगलवार की दोपहर भंडरिया थाना क्षेत्र के पाट गांव में एक खलिहान में आग लग जाने से करीब 500 बोझा गेहूं, अरहर, मटर की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि सूचना के तुरंत बाद ग्रामीण डिजलपम्प के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया, आग पर […]

रमकंडा : मंगलवार की दोपहर भंडरिया थाना क्षेत्र के पाट गांव में एक खलिहान में आग लग जाने से करीब 500 बोझा गेहूं, अरहर, मटर की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि सूचना के तुरंत बाद ग्रामीण डिजलपम्प के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया, आग पर लोगों ने काबू तो पा लिया लेकिन फसल पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया. सूचना मिलने के बाद भंडरिया प्रखंड के कर्मचारी, सीआई सहित मुखीया घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित किसानों से मामले की जानकारी ली.

वहीं मुआवजा देने का आस्वाशन दिया. जानकारी के अनुसार पाट गांव निवासी विद्यासागर तुरीया ने अपने खेत से कटाई कर 200 बोझा अरहर, प्रेमसागर तुरिया ने 150 बोझा गेहूं व केजबल सिंह ने भी 150 बोझा गेहूं की फसल को खलिहान में रखा था. बताया गया कि फसलों को दँवाने के लिये ट्रैक्टर मशीन को लाने की तैयारी की गई थी. लेकिन दोपहर में आग जलने की आवाज के बाद लोगों ने बाल्टी, डिजलपम्प से आग बुझाने के लिये पानी डालते रहें.

किसानों ने बताया कि इस घटना से उनकी कमर टूट चुकी है. बताया कि इस बार मौसम की मार से फसलों के पैदावार पर भी असर पड़ा है. वहीं अब जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया. पीड़ित किसानों ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति का मुआवजा की मांग की है. इस मौके पर बंधु चौधरी, सत्यनारायण तुरीया, नीरज तुरीया, सुनील कुमार, प्रेमसागर सहित कई लोग उपस्थित थे

किराना दुकान में आग लगी : मंगलवार को रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के फगमरी टोला निवासी विनोद रवि के किराना दुकान में आग लग गयी. गनीमत रहा की आग से पूरे घर को नुकसान होता तब तक लोग आग बुझा चुके थे . फिर भी अगलगी की इस घटना में किराना दुकान में रखा गया समान पूरी तरह जल गया. पीड़ित ने बताया कि इस घटना में करीब 40 हजार रुपये का नुक्सान हुआ है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि महुआ चुनने को लेकर इन दिनों अक्सर पेड़ो के नीचे आग लगाया जाता है, जिसके चिंगारी से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है

सीओ को निर्देशित किया जायेगा: एसडीओ : इस संबंध में पूछे जाने पर रंका अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय ने कहा कि इस घटना के बाद प्रशासनिक प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिये अंचल अधिकारी को निर्देशित किया जायेगा. ताकि पीड़ित लोगों को तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध हो सके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें