27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैयर….सरकारी आदेश के छह दिन बाद भी नहीं लगे चापाकल

हेडिंग़…सूख चुके हैं कुएं, हांफने लगे हैं चापाकलहाल कटहर कला पश्चिम टोलावासियों का4जीडब्ल्यूपीएच7-कटहर कला पश्चिम टोले का सूखा कु आंप्रतिनिधि, सगमा(गढ़वा). पेयजल की समस्या से जूझ रहे कटहर कला के पश्चिम टोला पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव के आदेश के बाद भी चापाकल नहीं लग पाया है. सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दो […]

हेडिंग़…सूख चुके हैं कुएं, हांफने लगे हैं चापाकलहाल कटहर कला पश्चिम टोलावासियों का4जीडब्ल्यूपीएच7-कटहर कला पश्चिम टोले का सूखा कु आंप्रतिनिधि, सगमा(गढ़वा). पेयजल की समस्या से जूझ रहे कटहर कला के पश्चिम टोला पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव के आदेश के बाद भी चापाकल नहीं लग पाया है. सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दो दिनों में गढ़वा जिला प्रशासन एवं पेयजल व स्वच्छता विभाग से पश्चिम टोला में दो चापाकल गाड़ने का आदेश दिया है. लेकिन इस आदेश के आज छह दिन बीत गये हैं. इसके बाद भी यहां चापाकल नहीं लग सका है. पश्चिम टोला निवासी रामपृत उरांव, प्रदीप उरांव, भगड़ु उरांव, चंद्रिका उरांव, सत्येंद्र उरांव आदि ने कहा कि उनलोगों की समस्या जस की तस है. पानी के लिए रोज मारामारी हो रही है. उनके टोला में पानी की समस्या प्रभात खबर में छपने पर बीडीओ और मुखिया आये जरूर थे. लेकिन मुखिया द्वारा उन्हें डरवाया गया कि तुमलोगों का खबर छपा है, जेल जाना पड़ेगा. इसके बाद वे लोग चले गये. तब से फिर प्रशासन का कोई आदमी उनके टोला पर नहीं आया है. इधर टोले के सभी कुएं सूख चुके हैं. ग्रामीण सिर्फ दो चापाकल पर निर्भर रहने को विवश है. उन्होंने बताया कि यदि बारिश हो जाती, तो कु एं में पानी आ जाता, इससे चापाकल पर लगने वाली भीड़ में कमी हो जाती. चापाकल का आदेश हुआ है : बीडीओइस संबंध में बीडीओ देवदत्त पाठक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कटहर कला पश्चिम टोला में दो चापाकल गाड़ने का आदेश हुआ है. लेकिन चापाकल कब तक गड़ जायेगा, इसकी समय सीमा वे नहीं बता पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें