27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल से जेवर लेकर भाग गयी विवाहिता

पति ने प्रेमी के साथ भागने का आरोप लगाया, मामला दर्ज डंडई(गढ़वा). डंडई थाना के रारो गांव से एक विवाहिता को जेवर के साथ अपने प्रेमी के साथ भाग जाने के समाचार हैं. विवाहिता के पति रारो गांव के पाटदोहर टोला निवासी संतोष कुमार सिंह ने इस संबंध में बुधवार को डंडई थाना में मामले […]

पति ने प्रेमी के साथ भागने का आरोप लगाया, मामला दर्ज डंडई(गढ़वा). डंडई थाना के रारो गांव से एक विवाहिता को जेवर के साथ अपने प्रेमी के साथ भाग जाने के समाचार हैं. विवाहिता के पति रारो गांव के पाटदोहर टोला निवासी संतोष कुमार सिंह ने इस संबंध में बुधवार को डंडई थाना में मामले दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि रविवार को उसकी पत्नी सुनीता देवी शादी में चढ़ाये गये सभी जेवर (नौ थान) के साथ भाग गयी. जब उन्होंने अपने ससुराल में सुनीता के विषय में पता किया, तो मालूम हुआ कि वह मायके में भी नहीं है. बाद में उसे पता चला कि शादी के पूर्व जिसके साथ वह प्रेम करती थी, उसी के साथ भाग गयी है. थाने में दिये गये आवेदन के मुताबिक संतोष की शादी रंका थाना के बरदरी निवासी बंधु सिंह की पुत्री सुनीता के साथ इसी वर्ष 13 मार्च को हुई थी. उसने कहा कि शादी के पहले से ही सुनीता मेदनीनगर के किसी लड़के से प्रेम करती थी. शादी के दो दिन बाद जब वह पहली बार मायके गयी थी, उस समय भी वह प्रेमी के साथ मायके से भाग गयी थी. इसकी जानकारी उसे तब मिली, जब वह एक महीने बाद ससुराल में सुनीता को विदा कराने गया. बाद में उसके ससुराल के लोगों ने काफी प्रयास कर सुनीता को घर बुला कर उसे विदा किया. दोबारा ससुराल आने के बाद भी वह मोबाइल से हमेशा अपने प्रेमी के संपर्क में रहती थी तथा मायके जाने के लिए बार-बार दबाव डालती थी. कई बार उसने उसे मोबाइल से प्रेमी से बात करते पकड़ा भी है, लेकिन इस बात का उसे अंदेशा नहीं था कि वह ससुराल से भाग सकती है. बहरहाल पुलिस संतोष कुमार सिंह के आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. २

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें