फोटो : रोते हुए परिजनसुबह में गाड़ाखुर्द निवासी सत्यप्रकाश दुबे हुसैनाबाद गया था सामान लेने, फोन आया कि उसका अपहरण हो गया. परेशान थे परिवारवालेक ांडी(गढ़वा). कांडी थाना के गाड़ाखुर्द निवासी योगेंद्र दुबे सत्यप्रकाश दुबे उर्फ चंदन का बारात अंतत: शनिवार की शाम बरवाडीह जंक्शन के लिए रवाना हुआ. विदित हो सत्यप्रकाश दुबे की शादी रानाडीह निवासी प्रभु चौबे की पुत्री पूनम कु मारी के साथ हो रही है. प्रभु चौबे बरवाडीह जंक्शन में रेलवे कर्मचारी हैं. वे बरवाडीह से ही अपनी पुत्री की शादी कर रहे हैं. शनिवार की सुबह बरात की तैयारी के लिए दूल्हा सत्यप्रकाश दुबे कुछ सामान लेने हुसैनाबाद गया हुआ था. अचानक वहां से उसी के मोबाइल(7250953919) से फोन आया कि सत्यप्रकाश का अपहरण कर लिए हैं. फोन करनेवाले ने दो लाख रुपये क ी फिरौती मांगी. इससे कुछ घंटे के लिए पूरे घर में शादी का उत्सव गम में बदल गया. लेकिन कुछ घंटे के बाद उसी नंबर पर फोन करने पर सत्यप्रकाश ने कहा कि उसे अपहरणकर्ताओं ने उससे सामान छीनकर डेहरी (रोहतास, बिहार) के पास एक जंगल में उसे मुक्त कर दिया है, लेकिन वहां से उसे रास्ते का पता नहीं चल रहा है. मामला कांडी थाना पुलिस तक पहंुचा. कांडी थाना से एएसआइ मधु कुमार ने पहंुच कर उक्त नंबर पर संपर्क किया. इस पर सत्यप्रकाश ने कहा कि वह एक-दो घंटे बाद पहंुच रहा है. उसकी बारात निश्चित रूप से जायेगी. इसके बाद परिवार व रिश्तेदार के लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन सत्यप्रकाश का अपहरण किसने किया था और किस शर्त पर उसे मुक्त किया, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया.
BREAKING NEWS
शाम मंे पहंुचा दूल्हा, तब गयी बारात(फोटो जायेगा)
फोटो : रोते हुए परिजनसुबह में गाड़ाखुर्द निवासी सत्यप्रकाश दुबे हुसैनाबाद गया था सामान लेने, फोन आया कि उसका अपहरण हो गया. परेशान थे परिवारवालेक ांडी(गढ़वा). कांडी थाना के गाड़ाखुर्द निवासी योगेंद्र दुबे सत्यप्रकाश दुबे उर्फ चंदन का बारात अंतत: शनिवार की शाम बरवाडीह जंक्शन के लिए रवाना हुआ. विदित हो सत्यप्रकाश दुबे की शादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement