27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…27 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए

सीबीएसइ बोर्ड में आरके पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम10 छात्रों ने 9.8 सीजीपीए अंक लाये29जीडब्लू1 -27-टेन सीजीपीए छात्रों की तस्वीरप्रतिनिधि, गढ़वा.गढ़वा शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल के 27 छात्रों ने 10 सीजीपीए व 10 छात्रों ने 9.8 सीजीपीए अंक लाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. छात्रों की इस सफलता […]

सीबीएसइ बोर्ड में आरके पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम10 छात्रों ने 9.8 सीजीपीए अंक लाये29जीडब्लू1 -27-टेन सीजीपीए छात्रों की तस्वीरप्रतिनिधि, गढ़वा.गढ़वा शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल के 27 छात्रों ने 10 सीजीपीए व 10 छात्रों ने 9.8 सीजीपीए अंक लाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. छात्रों की इस सफलता पर छात्र-छात्राओं व विद्यालय प्रबंधन में काफी हर्ष व्याप्त है. विद्यालय के प्राचार्य शालिग्रामी पांडेय ने बताया कि सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से कुल 228 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें 29 टेन सीजीपीए, 10 छात्र 9.8 सीजीपीए, 13 छात्रों ने 81 -90 प्रतिशत, 107 छात्रों ने 71-80 प्रतिशत, 59 छात्रों ने 61-70 प्रतिशत एवं 12 छात्रों ने 51 -60 प्रतिशत अंक हासिल किया है. जिन 27 छात्रों ने टेन सीजीपीए अंक हासिल किया है उनमें. ओमकार सिंह, आकांक्षा पांडेय, नेहा शेखर, अफसाना रिजवी, रोशन कुमार, शाहबाज अली, सुधांशु रंजन तिवारी, पिंटू कुमार गुप्ता, शिवम शेखर, तसीन अंसारी, मो अब्दुल खान, दिवेश शर्मा, अंकित कुमार सिंह, निखिल भारती, मनीषा रानी, रिया कुमारी, पंकज कुमार जायसवाल, प्रेम सागर विश्वकर्मा, प्रतीक कुमार तिवारी, द्विविज राज पांडेय, सूरज कुमार सिंह, प्रभाकर पांडेय, शुभम कुमार तिवारी, अंकित कुमार तिवारी, अनुराग मिश्रा, मोहसिन इमाम व रितेश कुमार सिंह का नाम शामिल है.9.8 सीजीपीए अंक लानेवाले छात्र( 29जीडब्लू28-37-9.8 सीजीपीए छात्रों की तस्वीर)9. 8 सीजीपीए अंक लानेवाले छात्रों में मानसी प्रिया, अंशु राज, अंशु कुमार जायसवाल, राहुल पांडेय, अंकित सिंह, धीरज सोनी, निशांत कुमार तिवारी, अंजलेश चौबे, खुशनुमा प्रवीण व शिवसंत का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें