10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्रितों को 20-20 हजार का चेक

नगरऊंटारी (गढ़वा) : जदयू द्वारा विगत आठ अगस्त को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित धरना कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी को दिये गये लिखित आश्वासन के आलोक में बीडीओ विष्णुदेव कच्छप ने सात मृतकों के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मंगलवार को 20-20 हजार रुपये का चेक दिया. अंचलाधिकारी द्वारा दिये गये […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : जदयू द्वारा विगत आठ अगस्त को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित धरना कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी को दिये गये लिखित आश्वासन के आलोक में बीडीओ विष्णुदेव कच्छप ने सात मृतकों के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मंगलवार को 20-20 हजार रुपये का चेक दिया.

अंचलाधिकारी द्वारा दिये गये आश्वासन के आलोक में जदयू कार्यकर्ता सोमवार को मृतकों के आश्रितों को चेक दिलाने प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे. कार्यालय में बीडीओ प्रखंड नाजिर उपस्थित नहीं थे. पदाधिकारियों को अनुपस्थित देख जदयू कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये और उनके आने का इंतजार करने लगे.

देर शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को धरना पर बैठने की जानकारी मिली, तो वे कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचने पर जदयू के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तुरंत चेक देने की मांग करने लगे. उसी समय थाना प्रभारी भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. पदाधिकारियों ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए कहा कि मंगलवार को हर हाल में मृतकों के आश्रितों को चेक मिल जायेगा.

मंगलवार को जब जदयू कार्यकर्ता प्रखंड कार्यालय पहुंचे, तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सात मृतकों के आश्रित को 20-20 हजार का चेक प्रदान किया.

मौके पर पूर्व मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रामचंद्र केसरी, कृष्णा विश्वकर्मा, मो नइम खलिफा, इदरिश खां, पूजा गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, अरविंद राम सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.

लाभुकों में कोरेया ग्राम निवासी मृतक सीताराम चमार की पत्नी फुलेश्वरी देवी, नगरऊंटारी निवासी मृतक दीनबंधु चंद्रवंशी की आश्रित मुन्नी देवी, कोल्हुआं ग्राम निवासी मृतक राम श्रृंगार राम की पत्नी गायत्री देवी अमर सरई ग्राम निवासी मृतक सुरेंद्र अगरिया की पत्नी सुकमनिया कुंवर, मृतक ननकु अगरिया की पत्नी अनारवा कुंवर, पिंडरिया ग्राम निवासी मृतक राघो महतो की पत्नी समुंदर देवी तथा स्व जवाहिर चंद्रवंशी की पत्नी चिंता कुंवर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें