गढ़वा : आदित्य बिड़ला कास्टिक एंड केमिकल्स लिमिटेड वर्तमान में 20 मेगावाट बिजली सरप्लस उत्पादन कर रही है. राज्य सरकार चाहे तो कंपनी के साथ एकरारनामा कर उक्त बिजली को गढ़वा-पलामू को दे सकती है. उक्त बातें कंपनी के संस्थान प्रमुख बीबी दीक्षित ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कंपनी 60 मेगावाट बिजली का सफलतापूर्वक उत्पादन कर रही है. इसमें कंपनी को मात्र 40 मेगावाट बिजली की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में कास्टिक प्लांट की उदघाटन क्षमता 300 टन से 550 टन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कंपनी का मुख्य फोकस पर्यावरण व सुरक्षा पर है. इसके लिए कंपनी ने डूपॉण्ट को तीन वर्ष के लिए अनुबंधित किया है. वहीं पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रीन टेकAोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है. श्री दीक्षित ने कहा कि बेलचंपा प्लांट से निकले फ्लाइसेस द्वारा प्रतिमाह पांच लाख ईंट बनाने की परियोजना शीघ्र धरातल पर उतरनेवाली है. वर्तमान में दो लाख ईंट बनाने की मशीन लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि पलामू व गढ़वा जिले के इस अविकसित क्षेत्र का जीर्णोद्धार तकनीकी क्रांति से ही संभव है, जिसके लिए एबीसीआइएल प्रतिबद्ध है. श्री दीक्षित ने कहा कि सरकार द्वारा उचित आधारभूत संरचना मुहैया करायी गयी, तो कंपनी विस्तारीकरण योजना जल्द ही प्रारंभ कर देगी. इससे आसपास के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि एबीसीआइएल अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के अलावा आसपास के क्षेत्रों में पिछले 30 वर्षो से विकास के लिए प्रत्यनशील हैं.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष समूह द्वारा 1076 लोगों का लेंस प्रत्यारोपण कराया गया. वहीं गढ़वा जिले के नवाडीह दरमी गांव में 35 किलोवाट का सोलर मिनी ग्रिड पावर प्लांट का कार्य अंतिम चरण में है. प्रेसवार्ता में ग्रामीण विकास सुरक्षा प्रमुख शत्रुघA सिंह, राकेश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.