जीप पर क्षमता से अधिक सवारी थेचिनिया(गढ़वा). चिनिया थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ गांव में रंका की ओर से आ रही एक कमांडर जीप(जेएच14ए-0773) के पलट जाने से उसपर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि 15 लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेहला के लिए रेफर कर दिया गया है. मृतकों में सुनील यादव(चिनिया) व गोपाल यादव(सिसईकला, रंका) का नाम शामिल है. वहीं घायलों में अभिषेक कुमार, अलवीरा कुमारी, माधुरी देवी, फूल कुमारी देवी(सभी सीदे), कवलवासी कुमारी, पुष्पा कुमारी, फोटो कुमारी, सोमारू मिस्त्री(सभी चपकली), लालबबनी कुमारी, सुशीला कुमारी(चेल्हाकरिया) शामिल है. बताया जाता है कि उक्त कमांडर पर क्षमता से अधिक सवारी लदे हुए थे. इसी कारण अनियंत्रित होकर कमांडर पलट गयी. घटना सोमवार को अपराह्न 3.30 बजे की बतायी जाती है. इसकी सूचना मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी फूलदेव उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृत के शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भेजवाया.
जीप पलटने से दो की मौत, 15 घायल
जीप पर क्षमता से अधिक सवारी थेचिनिया(गढ़वा). चिनिया थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ गांव में रंका की ओर से आ रही एक कमांडर जीप(जेएच14ए-0773) के पलट जाने से उसपर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि 15 लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेहला के लिए रेफर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement