गढ़वा. गढ़वा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में पिपरा मदरसा के बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी सह करबला कब्रिस्तान मैनिजिंग कमेटी के सचिव मो रेयाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि शहर व आसपास के क्षेत्रों में स्थित मदरसा में गरीब व असहाय बच्चे शिक्षा हासिल करते हैं.
ऐसे बच्चों को मदद करना जरूरी है. ठंड के दिनों में कंबल नहीं रहने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अन्य मदरसा व असहायों के बीच भी कंबल का वितरण शीघ्र किया जायेगा. इस मौके पर सरफराज अहमद, मो औरंगजेब, मो अबुतराब, मो रशीद खां, मो इरफान अंसारी, नय्यर आजम, फै सुल्लाह खां, जावेद अख्तर, ओबैदुल्लाह हक अंसारी आदि उपस्थित थे.