Advertisement
शहर में दो जनवरी से पिंक ऑटो
उपायुक्त ने ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत प्रतिनिधियों एवं टेंपो चालकों के साथ बैठक की गढ़वा : उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने शहर के ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को टेंपो चालकों, नगर पंचायत अधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त को जानकारी दी गयी कि […]
उपायुक्त ने ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत प्रतिनिधियों एवं टेंपो चालकों के साथ बैठक की
गढ़वा : उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने शहर के ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को टेंपो चालकों, नगर पंचायत अधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त को जानकारी दी गयी कि पूरे जिले में 5000 ऑटो हैं. इसमें से 400 ऑटो गढ़वा शहर में चलते हैं. टेंपो के माध्यम से कई चालक अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं.
बैठक में कैंप लगा कर सभी ऑटो चालकों का स्मार्ट कार्ड बनाने का निर्देश श्रम अधीक्षक को दिया गया. इसके लिए सभी चालकों को फार्म उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही इन्हें स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 30 हजार रुपये तक का मुफ्त इलाज होगा. इस मौके पर ऑटो संघ की ओर से रंगदारी वसूली का मामला उठाने पर उपायुक्त ने कहा कि संबंधित लोगों को चिह्न्ति कर मामला दर्ज किया जायेगा और उन्हें जेल भेज जायेगा. उन्होंने इसके लिए थाना प्रभारी व पुलिस इंस्पेक्टर को निर्देश दिया.
साथ ही दो जनवरी को विशेष रूप से चलायी जानेवाली पिंक ऑटो के उदघाटन करने का निर्णय लिया गया. प्रथम चरण में जिले में 30 पिंक ऑटो चलाये जायेंगे. ऑटो के आगे का भाग गुलाबी होगा, जिस पर पिंक ऑटो-सैफ ऑटो लिखा होगा. इसमें एक समाचार पत्र व एक बोतल पानी उपलब्ध रहेगा. इससे लिए उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स से आग्रह किया. जानकारी दी गयी कि पिंक ऑटो में कोई भी व्यक्ति सवारी कर सकता है. लेकिन इसमें महिला सवारी करने में अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी. उक्त ऑटो का चालक सबसे कुशल होगा, जो महिला सुरक्षा के प्रति तत्पर रहेगा. उक्त टेंपो पर जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 06561-22265 भी लिखा होगा. बैठक में टेंपो पार्कि ग के लिए रामासाहू उच्च विद्यालय के पास, नवादा मोड़ मंदिर के पास, चिनिया मोड़ सूरत पांडेय स्कूल के पास तथा टाउनहॉल के पास चिह्न्ति करते हुए वहां बोर्ड लगाने व गड्ढा भरने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया.
वहीं पूर्व की तरह दानरो नदी पुल के पास ऑटो स्टैंड पूर्ववत रहेगा. बैठक में एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र, एसडीपीओ श्रीराम समद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी, कार्यपालक पदाधिकारी अंजना दास, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सहित ऑटो मािलक चालक संघ एवं ऑटो रिक्शा संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement